झारखंड की आवाज

स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए टीसीआई के मास्टर कोच का हुआ बैठक -

स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए टीसीआई के मास्टर कोच का हुआ बैठक

देवघर स्वास्थ्य योजनाओं के सुदृढ़ कार्यान्वयन और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से सिविल सर्जन के निर्देशानुसार मास्टर कोच के बैठक का आयोजन किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर के सदर अस्पताल सभागार में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और डॉ. आलोक कुमार (डी.आर. सी.एच.ओ.) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मास्टर कोचों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ इसकी सततता सुनिश्चित करना है। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा मास्टर कोचों को प्रशिक्षण के प्रभावी तरीके अपनाने और योजनाओं के सही आकलन पर बल दिया गया। बैठक में परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य और मातृ-शिशु देखभाल कार्यक्रमों के सशक्त कार्यान्वयन के लिए समेकित रणनीतियां बनाई गईं। उपरोक्त के अलावे बैठक में डॉ प्रभात रंजन सदर अस्पताल, समरेश कुमार सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रवीन सिंह DPC, HM, पीएसआई इंडिया के राज्य प्रतिनिधि सुनील कुमार सहित अन्य शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. आलोक ने कहा, “मास्टर कोच के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और कार्यान्वयन अधिक प्रभावी बन सकेगा।” बैठक के अंत में सभी मास्टर कोचों और अधिकारियों ने मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार लाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment