गढ़वा जिले के नगर उंटारी के नगर पंचायत के गोसाईबाग के मैदान मे आयोजित दो दिवसीय श्रीबंशीधर महोत्सव का हुआ उद्घाटन।

शंख ध्वनि के साथ झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन, विधायक अन्नत प्रताप देव,पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
गढ़वा डीसी एवं एसपी ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके एवं शॉल ओढ़कर किया। मौके पर उन्होंने राजकीय महोत्सव को लेकर बैलून उड़ाया एवं सभी आगतुको का स्वागत किया।

कार्यक्रम मे 182 करोड़ 72 लाख की लागत से बनने वाली 27 योजनाओं का जंहा शिलान्यास एवं उद्घाटन किया वंही पिछले दिनों पटाखा दुकान मे अगलगी की घटना मे मृतक के आश्रितो को चार चार लाख का चेक प्रदान किया। मौके पर स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री को बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा की नगर उंटारी के पावन धरती पर आज से शुरू हो रहे बंशीधर महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर आए हुए सभी आँगनतुको का स्वागत है।
हमारी सरकार रांची से चलने वाली सरकार नही है यह गाँव की सरकार है : सीएम
हर वर्ष यह महोत्सव मनाया जाता रहा है कुछ वर्षो से हमने पैमाना बढ़ाने के लिए सरकार ने संकल्प लिया है की अब यह महोत्सव राजकीय महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है राजकीय महोत्सव का घोषणा हम ही ने किया था आज भी हमलोग इसकी शुरुआत कर रहे है। आस्था और प्रेम भगवान बंशीधर मे है। आने वाले वर्षो मे हम आपके लिए क्या क्या करेंगे यह रूप रेखा तय किया जा रहा है बजट बन रहा है सत्र भी चल रहा है इस मैदान मे पहली बार नही आया हूं अनेको बार आया हूं आपका शुक्रिया अदा करता हूं की हमें खाली हाथ नही भेजा है। पलामू और गढ़वा को मजबूत करने के लिए सरकार के पास दो दो बिधायक चुनकर भेजा है। हमारी सरकार रांची से चलने वाली सरकार नही है यह गाँव की सरकार है ये जनता की सरकार है हम गरीबो की आंसू को पोछते है।
मन लागकर काम करते है कुछ कुराफत लोग हमलोगो को काम करने से रोकता है : सीएम
चुनाव के समय हमने आपसे अपनी मजदूरी मांगी है इसके लिए जेल भी जाना पड़ा है आपने मेरा मजदूरी दिया है महिलाओं को सम्मान राशि से जोड़ने का काम किया है और आज देश मे सबसे अधिक 25 सौ की राशि हम महिलाओं को सम्मान दे रहे है पुरे देश मे सबसे ज्यादा हम दे रहे है हम कहते नही है कर के दिखाते है हमें तकलीफ होती है मन लागकर काम करते है कुछ कुराफत लोग हमलोगो को काम करने से रोकता है गलत गलत आरोप लगाकर हमें परेशान करता है।
12 सौ करोड़ की कनहर जलाशय योजना 7 से 8 महिना मे चालू हो जाएगी
गढ़वा और पलामू पानी क्व लिए हमेशा तरसता है ये एरिया रैन सेड एरिया मे आता है इसके लिए आप चिंता मत करिए सरकार आप तक पानी पंहुचायेगो। 12 सौ करोड़ की कनहर जलाशय योजना 7 से 8 महिना मे चालू हो जाएगी ज़ब हम पहलीबार मुख्यमंत्री थे तो पलामू गढ़वा को बिजली से जोड़ने का काम हमने किया था पांच वर्षो मे बदलाव यंहा देखने को मिला जो पिछले 20 वर्षो के काम से ज्यादा है।
सभी धार्मिक़ स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
हमलोगो ने यंहा बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव बनाया है इसी प्रकार दुबियाखांड मेला को राजकीय मेला घोषित किया आदिवासी भाइयो के लिए। अब इस राज्य मे सभी धार्मिक़ स्थल को पर्यटक स्थल मे विकसित करने की योजना चल रही है। अभी हमलोग ने तो कागज पर कलम चलाना प्रारम्भ किया है आपका सहयोग यू ही बना रहा तो हम इन पांच वर्षो मे जितना विकास किया उसका सौ गुणा विकास होगा। यंहा जो भी मांगे है सभी को एक एक कर पूरी की जाएगी।