झारखंड की आवाज

दुमका आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हुई हत्या पुलिस ने दो नाबालिक को किया निरुद्ध -

दुमका आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हुई हत्या पुलिस ने दो नाबालिक को किया निरुद्ध

दुमका पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव खुटार्बोध लाल बहादुर शास्त्री मध्य विध्यालय के पीछे खंडरनुमा भवन के अंतिम कोना में सडा-गला शव पड़ा हुआ था ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो काफी पुराना लग रहा है एवं शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है। अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा सुनसान जगह पाकर हत्या कर दिया गया है। दुमका नगर थाना काण्ड सख्या-45/25, दिनांक- 16/03/2025, धारा 103 (1)/61(2)/238/3(5) BNS 2023 अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। अज्ञात शव के शिनाख्त एवं अज्ञात अपराधकमी के गिरफ्तारी को लेकर दुमका पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सदर दुमका के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। इस टीम के ‌द्वारा दिनांक- 20/03/2025 को गुप्त सुचना मिली कि अजात शव गोड्‌डा निवासी राजेश कुमार चौधरी, सा० चपरासी टोला के पुत्र यश कुमार चौधरी के रुप में शिनाख्त हुई है। कांड के अनुसंधान के क्रम में बात प्रकाश में आयी कि दो बालकों के द्वारा यश कुमार चौधरी के साथ आपसी वाद-विवाद में आपा खोने से झगडा करने से हत्या की घटना कारित हुई है। दोनों निन्द्र बालकों को माननीय न्यायालय में उपस्थापित करवाया जा रहा है।

Leave a Comment