देवघर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक के आदेशानुसार सरकार के सचिव द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुकों का सत प्रतिशत ई केवाईसी स समय पूर्ण करने हेतु दिनांक 21 मार्च 2025 से दिनांक 27 मार्च 2025 तक ई केवाईसी सप्ताह के आयोजन के संबंध में सभी डीलरों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर दिशा निर्देश दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि देवघर प्रखंड में 71% लोगों का ईकेवाईसी पूर्ण किया जा चुका है 29 प्रतिशत लोगों का ई केवाईसी करने के लिए ई केवाईसी सप्ताह का आयोजन करने का निर्देश सभी डीलरों को दिया गया । उन्होंने कहा 31 मार्च तक जिनका ई केवाईसी हो जाएगा उनका नाम राशन कार्ड में रहेगा जिनका ई केवाईसी किसी कारणवश नहीं होगा उनका राशन कार्ड से नाम हट जाएगा। इसलिए सभी पीडीएस डीलर को निर्देशित किया गया है कि आप घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को ई केवाईसी करने का सलाह दें। अगर वह प्रदेश से बाहर में रहते हैं तो उनका मोबाइल नंबर उनके घर वाले सदस्य से उपलब्ध कर उनको फोन करें तथा बगल के डीलर से ई केवाईसी करने का निर्देश दें। अगर वहां ई केवाईसी नहीं होता है तो एक सप्ताह के अंदर अपने गंतव्य घर/ गांव पहुंचकर अपने संबंधित डीलर से ईकेवाईसी करना सुनिश्चित करें। नहीं तो आपका नाम कट जाएगा । उन्होंने कहा बहुत सारे कार्ड धारी मृत्य हो गए हैं जिस कारण से उनका केवाईसी नहीं हो पा रहा है। एक फॉर्मेट सभी डीलरों को उपलब्ध कराया गया है उसमें प्रपत्र 8 में मृत लिखकर अपडेट करना है। साथ में मोबाइल नंबर भी अपडेट करना है। अगर किसी का आधार नंबर दूसरे के नाम में चढ़ गया है तो नाम चेंज कर कर आधार में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा तैयार की गई सूची संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षारोपरांत संबंधित जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा स्कैन कर डिजिटल फॉर्म में अभिलेख हेतु संधारित किया जाएगा । उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य गण्य मान्य व्यक्तियों से निवेदन किया कि आप अधिक से अधिक इसका प्रचार प्रसार करें। क्योंकि इसका अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है । बहुत सारे डीलरों का कहना था कि हमारे यहां बहुत सारे राशन कार्ड धारी हैं जिनका अंगूठा घीस गया है। इसके लिए बताया गया कि आप प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपने अंगूठे का नए सिरे से स्कैन कर लें तब जाकर के आपका ई केवाईसी होगा । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताने बताया कि सभी पीडीएस डीलरों को ई केवाईसी नहीं किए जाने वाले लाभुक की सूची प्रिंट कराकर कर उपलब्ध करा दिया गया है । प्रतिदिन इस फॉर्मेट में डीलर के द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचना दिया जाएगा ।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।