झारखंड की आवाज

डबल चालान का डबल ड्रामा: ट्रैफिक थाने में बवाल, ASI सस्पेंड -

डबल चालान का डबल ड्रामा: ट्रैफिक थाने में बवाल, ASI सस्पेंड

जमशेदपुर। मानगो की ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को शास्त्रीनगर के एक स्कूटी सवार को दोहरी मार दी।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पहले बिना हेलमेट के लिए 1000 रुपये का चालान काटा, फिर उसी गाड़ी पर नाबालिग के वाहन चलाने के नाम पर 25 हजार रुपये का चालान ठोककर कोर्ट भेज दिया।

इस दोहरे चालान से नाराज स्कूटी सवार और स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक थाने में हंगामा खड़ा कर दिया। मामला तब और गरमाया जब ट्रैफिक पुलिस के ASI अनिरुद्ध प्रसाद और थाना प्रभारी बंधन उरांव आपस में ही भिड़ गए। थाने में दोनों के बीच तीखी बहस हुई, और प्रभारी ने ASI को सबके सामने फटकार लगा दी।

मामले में विधायक की इंट्री

हंगामे की गूंज विधायक सरयू राय तक पहुंची। उनके दखल और शिकायत पर SSP ने ASI अनिरुद्ध प्रसाद को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, पहला चालान 1000 रुपये का था, जो यीशु भवन के पास हेलमेट न पहनने के लिए काटा गया। दूसरा 25 हजार रुपये का चालान नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने के आरोप में काटा गया। जदयू विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने थाना प्रभारी से दूसरा चालान रद्द करने की गुजारिश की, लेकिन प्रभारी ने साफ मना कर दिया। आखिरकार, विधायक के हस्तक्षेप से SSP ने कार्रवाई की।

Leave a Comment