देवघर पुलिस ने देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 12 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार।

जिसमें देवघर के अलावा गिरिडीह जिला के चारघरा थाना गांडे के भी आरोपी शामिल है। पुलिस ने देवघर जिला के जसीडीह मधुपुर और सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 12 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार । साइबर आरोपी के पास से 14 मोबाइल और 20 सिम कार्ड को किया बरामद। देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और साइबर आरोपी की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नए नए हथकंडे अपना कर ठगी करने का काम करता था। कभी ऑनलाईन पैसा रिफंड के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर किसी से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का काम करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
काजल कुमार दास उम्र करीब 26 वर्ष पिता नरेश दास सा० बस्की थाना सारठ। प्रदीप कुमार महरा उम्र करीब 26 वर्ष पिता सुरेश महरा सा० दुधवाजोरी थानासारठ । पवन कुमार यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता गुलाब यादव सा0 चरघरा थाना गांडे जिला गिरडीह । दिग्विजय यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता सुरेश महतो सा० चपड़िया थानाजसीडीह। सचिन दास उम्र करीब 27 वर्ष पिता सुबल दास सा० लखनुआ थाना मधुपुर। मिथुन महरा उम्र करीब 23 वर्ष पिता श्याम महरा सा० उबिया थाना सारठ। बिनोद दास उम्र करीब 30 वर्ष पिता रामदेव दास सा० लखनुआ थाना मधुपुर । राजेश दास उम्र करीब 25 वर्ष पिता सुधीर दास सा० लखनुआ थाना मधुपुर।नीतिश कुमार दास उम्र करीब 23 वर्ष पिता किशोर दास सा० लखनुआ थाना मधुपुर । पंकज दास उम्र करीब 26 वर्ष पिता बैजनाथ महरा सा० कुरूमटांड़ थाना कुण्डा । ललन कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता केटको महरा सा० बरदेही थाना सारठ । पिन्टु दास उम्र करीब 31 वर्ष पिता बासुदेव सा0 चरघरा थाना सारवां सभी जिला देवघर