मईया सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं आने का मुख्य कारण
पहला नंबर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए, नहीं जुड़ा है तो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़वा ले ।

यूआईडी की वेबसाइट से खुद ही चेक कर सकते हैं नंबर जुड़ा है या नहीं । पहले कोई दूसरा नंबर जुड़ा है तो नजदीकी आधार सेंटर में जाकर आसानी से नंबर चेंज करा सकते हैं।
दूसरा नंबर बैंक खाता में आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए, नहीं जुड़ा है तो उसे जोड़वा ले । आधार से पैसा की निकासी करते हैं तो समझिए आधार जुड़ा है अगर आधार कार्ड से पैसा की निकासी नहीं कर पाते तो समझिए नंबर नहीं जुड़ा है। नजदीकी बैंक बीसी से भी आधार स्टेटस चेक करा सकते हैं।
तीसरा नंबर बैंक खाता में डीबीटी मोड़ चालु होना चाहिए अगर डीबीटी मोड़ चालू नहीं है तो उसे करा लें । डीबीटी मोड़ को npci के वेबसाइट से चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से अपना डीबीटी मोड़ चेक कर सकते हैं।
चौथा नंबर अगर किसी दूसरे बैंक में डीबीटी मोड़ चालू है तो उसे उसी खाता में करा ले जो ऑनलाइन कराते समय दिए थे । Npci के वेबसाइट से इसे खुद भी डीबीटी मोड़ चेंज कर सकते हैं या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर से करा लें।
पांचवा नंबर राशन कार्ड में नाम होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड बैंक खाता और राशन कार्ड में एक ही नाम होना चाहिए अगर नाम में कुछ गलती है तो उसे सुधार करवा लें। पीडीएस के वेबसाइट से ऑनलाइन के माध्यम से नाम में सुधार करा सकते हैं इसके लिए जरूरी दस्तावेज राशन कार्ड नंबर राशन कार्ड जिसके नाम से से बना है (परिवार का मुखिया) का आधार कार्ड और उसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए उस नंबर पर ओटीपी जाएगा और फिर जिसके नाम में गलती है उसका भी आधार कार्ड चाहिए।
राशन कार्ड का केवाईसी अनिवार्य है, केवाईसी बाकी है तो उसे राशन डीलर के पास जाकर करा ले ।
चार पांच किस्त आने के बाद 7500 नहीं आया तो ब्लॉक में चेक कराए
पहला किस्त 1000 और चौथा किस्त 2500 आने के बाद 7500 नहीं मिला तो इसका कारण है कि भौतिक सत्यापन में ये सभी चीजों में कुछ गलतियां सामने आई हैं ये सभी काम कराने के बाद सभी दस्तावेज सही हो जाने के बाद निबंधन संख्या के साथ सभी सही दस्तावेज लेकर प्रखंड कार्यालय में जाकर अपना आवेदन चेक करवाए और वहां जो गलती है उसे सुधार करवा सकते हैं ।