जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के ऑफिस से लाखों रुपये गायब होने का मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी कर्मचारियों को बुधवार सुबह मिली, जब वे एलआईसी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान तिजोरी का ताला टूटा पाया गया, और कैंपस में लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड और डिवीआर भी गायब मिले। इससे पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया।

इसकी जानकारी बुधवार सुबह कर्मचारियों ने बिष्टुपुर एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के राजेश राजन सिन्हा को दी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह कर्मचारी ऑफिस पहुंचे. जहां सीसीटीवी नहीं चलने की सूचना मिली. उन्होंने इंजिनियर को बुलाया तभी पता चला की सीसीटीवी के रिकॉर्ड गायब है. वहीं तिजोरी का ताला भी टूटा पाया गया।…सुचना मिल रही हैं की 55 लाख से अधिक के गायब होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई हैं और आगे की कार्रवाई कर रही हैं।