झारखंड की आवाज

ईट भट्ठे से एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करती थी ठगी -

ईट भट्ठे से एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करती थी ठगी

देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है आए दिन साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तारी भी हो रही है ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शनिवार के दिन देवघर पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मधुपुर थाना अंतर्गत ग्राम नवापतरो स्थित ईंट-भट्ठा के पास में कुछ संदिग्ध साइबर अपराधी, जिसमें महिला भी शामिल है, फर्जी बैंक / कस्टमरकेयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मधुपुर थाना अंतर्गत ग्राम नवापतरो स्थित ईंट-भट्ठा के पास में छापामारी कर एक महिला साइबर अपराधी को पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला के पास बरामद मोबाईल/ सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त महिला साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर Dream 11 में पैसा इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का झांसा देकर ऑनलाईन ठगी करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता बबली कुमारी उम्र 19 वर्ष पति भीम दास ग्राम नवापतरो थाना मधुपुर जिला देवघर, झारखण्ड गिरफ्तार अभियुक्ता के पास से जप्त 01 मोबाईल नंबर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है।

इसके अलावे पुलिस ने अन्य जगहों पर छापेमारी की और कुल 7 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

पंकज कुमार उम्र 26 वर्ष पिता शंकर दास ग्राम नयाचितकाठ थाना रिखिया

ब्रह्मदेव कुमार मंडल उम्र 27 वर्ष पिता रघुबीर मंडल सा० दुधवाचक थाना पालाजोरी

पंकज यादव उर्फ बमबम यादव उम्र 28 वर्ष पिता जयनारायण यादव सा0 दहीजोर थाना मोहनपुर

संजय कुमार मंडल उम्र 25 वर्ष पिता पंचा मंडल सा० राकुडीह थाना जसीडीह

छोटेलाल यादव उम्र 27 वर्ष पिता जयनारायण यादव सा0 दहीजोर थाना मोहनपुर

अशोक यादव उम्र 28 वर्ष पिता हरिमोहन महतो सा० चितरपोका टोला ढोड़वारी थाना मोहनपुर

मुस्ताक अंसारी उम्र 20 वर्ष पिता अतिकुल आलम सा० श्रीडंगाल थाना चितरा सभी जिला देवघर, झारखण्ड

कुल 07 अभियुक्तों में से 03 अभियुक्त के पास से जप्त 03 मोबाईल नंबर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है तथा शेष 04 अभियुक्तों के पास से जप्त मोबाईलनम्बर / आई0एम0ई0आई0 पर JMIS Portal पर शिकायत दर्ज पाया गया है।

Leave a Comment