झारखंड की आवाज

देवघर में संथाल परगना का पहला ओपोलो क्लीनक का हुआ उद्धघाटन -

देवघर में संथाल परगना का पहला ओपोलो क्लीनक का हुआ उद्धघाटन

श्रम उद्योग और स्वस्थ्य मंत्री बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

अपोलो देवघर के लिए मिल का पत्थर साबित होगा-डॉ इरफ़ान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री

देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बाजला चौक पर आधुनिक मशीनों और व्यवस्था से सुसज्जित अपोलो क्लिनिक का उद्धघाटन के अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी,श्रम मंत्री संजय यादव, विधायक सुरेश पासवान, सीएस डॉ युगल चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ उदय प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उपस्थित सभी अतिथियों ने ओपोलो के स्थानीय प्रतिनिधियों सहित प्रबन्धक को शुभकामनाएं दिया। मौके पर मंत्री संजय यादव ने कहा कि आज ओपोलो के इस क्लिनिक का उद्धघाटन हुआ है में सभी को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। अब इस क्लिनिक के माध्यम से बड़े से बड़े बीमारी का ईलाज सुगमता पूर्वक हो पाएगा।वहीं मंत्री श्री यादव ने कहा कि गरीबों का ईलाज रियात दर पर हो यही प्रबन्धक से आग्रह होगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि देवघर मेडीकल का हब बने। इसकी ओर एक कदम आज ओपोलो ने बढ़ाया है में इसके लिए प्रबन्धक को शुभकामनाएं देता हूँ ओपोलो यहां की जनता के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं अपोलो क्लिनिक के एम डी श्रेयांश अग्रवाल ने कहा कि हम लोग अपोलो क्लिनिक में एक साथ बकेट ऑफ सर्विसेज प्रदान करेंगे।जिससे कंसल्टेंशन,डायग्नोस्टिक, हेल्थ चेक टू डायबिटीज केयर,डेंटिस्ट्री माइनर प्रोसिड्यूर एंड वैक्सीनेशन शामिल है।मौके पर कार्यक्रम व्यवस्थापक बिनायक सिन्हा ने बताया कि अपोलो क्लिनिक झारखंड के तीसरा व संथाल का पहला क्लिनिक होगा जहां विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगा। इस दौरान मौके पर डॉ तुसार प्रसार,डॉ श्रेयांश अग्रवाल,ओपोलो के मेम्बर्स के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment