झारखंड की आवाज

मोहनपुर के स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार : विधायक सुरेश पासवान -

मोहनपुर के स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार : विधायक सुरेश पासवान

देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर स्टेडियम कमिटी के सौजन्य से महावीर एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मोहनपुर स्टेडियम में महावीर एकेडमी के सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसमे देवघर जिला से जोगिया फुटबॉल क्लब, स्पार्टन फुटबॉल क्लब, बाबाधाम क्लब, भरद्वा कुरा, भगवान पुर, कासिटार, कदरा कुरो, जूनियर बॉयज, चाय चंपा, चांदनी चौक, धर्मपुर फुटबॉल क्लब और लक्ष्य फुटबॉल एकेडमी ने भाग लिया।

फाइनल मैच लक्ष्य फुटबॉल एकेडमी और जोगिया फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया

फाइनल में लक्ष्य फुटबॉल एकेडमी और जोगिया फुटबॉल क्लब के बीच खेला गए । निर्धारित समय तक दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पाए। टाई ब्रेकर में लक्ष्य एकेडमी मोहनपुर टीम ने 7/6 गोल से हराकर महावीर एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना जबकि जोगिया टीम उपविजेता बना। ट्रॉफी विजेता और उपविजेता दोनों का सौजन्य देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े का था। बतौर मुख्य अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद भूतनाथ यादव ने विधायक से स्टेडियम जीर्णोधार का मांग किया, खिलाड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था हो, इसका मांग किया जिस पर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि जल्द ही इस स्टेडियम का जीर्णोधार होगा और भविष्य में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भी देखने को मिलेगा। रेफरी की भूमिका घनश्याम राणा, अजीत बेसरा ने निभाया। विशिष्ट अतिथियों में देवघर जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, देवघर जिला कुश्ती संघ के सचिव संजीव झा, कुंदन शर्मा, आलोक बोस ,पंकज यादव, नीलेश सिंह कुश्ती संघटन के सचिव, नेशनल कुश्ती खिलाड़ी माही देव, मौजूद थे। इस आयोजन को कराने में कमिटी के अध्यक्ष विकास कुमार यादव, सचिव कौशल कुमार सिंह, विक्की रमानी, विशाल सोरेन, शशि सिंह, अभिषेक झा, राज कुमार यादव, राज कुमार प्रिंस का मुख्य योगदान रहा।

Leave a Comment