देवघर जिला के सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार भगत और खागा थाना प्रभारी धर्मवीर भगत को पद से हटाया गया । पद से हटाए जाने की पुष्टि पुलिस विभाग के अधिकारी ने की है वही नए थाना प्रभारी बनाए जाने को लेकर कहा कि अभी इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है।

दोनों थाना के थाना प्रभारी को हटाए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई खागा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के मृत्यु की खबर सामने आने के बाद विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए। और इसकी शिकायत ऊपर तक करने की बात कही। विधायक के इस बयान को Bkd News Jharkhand ने प्रमुखता से चलाया जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी और फेसबुक पेज पर करीब 1 लाख लोगों ने वीडियो को देखा वही हजारों लोगों ने झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और देवघर उपायुक्त को टैग कर शेयर करते हुए इस पर ध्यान देने की बात कही । वही सारवां थाना प्रभारी को हटाए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि अवैध बालू परिवहन को रोकने में विफल रहने के कारण यह कार्यवाही की गई है। विशेषकर सारवां थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी इलाके में हाल ही में एक घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस द्वारा पकड़े गए बालू लदे ट्रैक्टर को कुछ लोगों ने छुड़ा लिया था।
वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇
https://www.facebook.com/share/v/1MyX8ubkDU
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, परंतु पुलिस न तो ट्रैक्टर को जब्त कर सकी और न ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खागा के नए थाना प्रभारी पुलिस लाइन में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को बनाया गया है। साथ ही सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार भगत को हटाकर उनकी जगह उसी थाने में कार्यरत जेएसआई कौशल कुमार सिंह को पदभार सौंपा गया है ।