झारखंड की आवाज

अंबेडकर जयंती विशेष। ग्रामीणों ने निजी मद से बनाया पुस्तकालय , डीसी और विधायक ने किया उद्घाटन -

अंबेडकर जयंती विशेष। ग्रामीणों ने निजी मद से बनाया पुस्तकालय , डीसी और विधायक ने किया उद्घाटन

देवघर देश और दुनिया में बाबा साहब के करोड़ों अनुयाई हैं। बाबा साहब के विचारों के मानने वाले लोग पहली प्राथमिकता शिक्षा को देते हैं और इसकी झलक अब गांवों में भी देखने को मिल रहा है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सुदूर ग्रामीण इलाकों में बाबा साहब की प्रतिमा देखने को मिल रहा है। साथ ही शोषित दलित पीड़ित बाबा साहब के संघर्षों और विचारों को पढ़ाना और सुनना शुरू कर दिया है इसी का नतीजा है कि आज बाबा साहब की प्रतिमा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा साहब के नाम पर पुस्तकालय का भी निर्माण होने लगा है।

आज देवघर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा का हुआ अनावरण मोहनपुर प्रखंड के सुदूर बहुजन बाहुल तुम्बावेल गाँव में देवघर विधायक सुरेश पासवान एवं उपायुक्त विशाल सागर ने संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के प्रेरणा स्रोत बाबा साहब की आज जयंती हैं और उनके संघर्ष से हमें सीखने की आवश्यकता है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। बाबा साहेब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करते हैं। हम सभी अपने समाज को जोड़ने का प्रयास अनवरत जारी रखे, ताकि सही मायने में बाबा साहेब के मार्गों का अनुसरण हम सभी के द्वारा होता रहें। आगे उपायुक्त ने बच्चों और युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी, ताकि अपने गाँव, राज्य और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सके।

ग्रामीणों ने निजी मद से बनाए पुस्तकालय डीसी ने किया शुभारंभ

बहुजन बहुल तुम्बावेल गाँव के ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही पेयजल समस्या के निदान हेतु पानी का सदुपयोग करते हुए जल संचय की बात कही। साथ ही गाँव के तालाब और नालों का जीर्णोद्धार के अलावा गाँव के पहुँच पथ के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा निजी मद से बनाए गए पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है, जिसे और बेहतर बनाने की दिशा में सहयोग करने की बात उपायुक्त ने कही।

इसके अलावा मौके पर विधायक सुरेश पासवान एवं समाजसेवी सह नेत्री निर्मला भारती ने संविधान निर्माता बाबा साहब को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही। इस अवसर उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर संतोष कुमार चौधरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment