देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है आए दिन साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तारी भी हो रही है ।

देवघर पुलिस ने सरावां मार्गोमुंडा करों देवीपुर और रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बताया कि ये सभी फर्जी कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं । Dream 11 में पैसा इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का झांसा देकर ऑनलाईन ठगी करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
मंटू दास उम्र 26 वर्ष पिता बिशेश्वर दास सा० जारा थाना सारवां
मकसुद अंसारी उम्र 31 वर्ष पिता अजीम मियां सा० पंचरुखी थाना मारगोमुंडा
मंटु यादव उम्र 30 वर्ष पिता झकसु महतो सा० सिरसिया थाना करौं
अंशु कुमार दास उम्र 22 वर्ष पिता हुरो दास सा० तिलौना थाना देवीपुर
राजीव रंजन उम्र 15 वर्ष पिता संजय दास सा० चारघरा थाना सारवां
गंगा राम भारती उर्फ अंशु कुमार दास उम्र 14 वर्ष पिता मनोज दास सा० ताराबाद थाना रिखिया सभी जिला देवघर, झारखण्ड के । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 7 मोबाइल और 12 सिम कार्ड को बरामद किया गया है।