झारखंड की आवाज

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ेगी मुश्किलें, कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग -

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की बढ़ेगी मुश्किलें, कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग

रांची झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक विवादित बयान दिया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देश के तमाम पार्टी, नेताओं और अधिवक्ताओं ने भी इनका विरोध किया उनके बयानों की घोर निंदा की सभी ने कहा कि भारत का सर्वोच्च न्यायालय सभी के लिए अंतिम उम्मीद होती है । सभी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है की सर्वोच्च न्यायालय जो भी करेगा वह सर्वमान्य होगा।

लेकिन गोड्डा के सांसद एक नहीं दो नहीं तीन-तीन बार विवादित बयान दिए जिसको लेकर पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा में कहा कि यह बयान पार्टी का नहीं बल्कि उन्होंने दोनों नेताओं के बयान को निजी बताते हुए हिदायत भी दी की कोई भी इस प्रकार का बयान नहीं देंगे ।

पार्टी कार्यवाही करे या फिर प्रधानमंत्री माफी मांगे : झारखंड कांग्रेस

जे पी नड्डा के बयान जारी करने बाद भी गोंडा सांसद नहीं रुके और फिर से एक विवादित बयान उन्होंने दे दिया । वही अब झारखंड कांग्रेस पार्टी ने भी इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह भाजपा की सोची समझी साजिश है कोई सांसद हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय के बारे में इस प्रकार की ओछी टिप्पणी कैसे कर सकता है । अगर यह बयान पार्टी का नहीं है या पार्टी का समर्थन नहीं है तो भाजपा निशिकांत दुबे पर कार्रवाई करें। उसे निष्कासित करें अन्यथा पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री माफी मांगे। रांची में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के बयान की घोर निंदा करती है । यह बयान पूरी तरह से लफंगों जैसी बयान है निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा यह उसकी अल्प ज्ञान का भी परिचायक है । प्रदीप यादव ने आगे कहा कि गृह युद्ध के लिए सर्वोच्च न्यायालय को जिम्मेदार मानना यह कोई छोटी बात नहीं है इस पर पार्टी कार्रवाई करें नहीं तो हम लोग कोर्ट जाने के लिए तैयार हैं।

निशिकांत दुबे ने क्या कहा था

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि इस देश में जितने भी गृह युद्ध हो रहे हैं, उसके लिए सिर्फ चीफ जस्टिस (CJI) संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट से ही सारे कानून बनेंगे तो संसद के दरवाजे बंद कर दिए जाने चाहिए। उन्होंने आगे और भी बड़ा विवादित बयान दिया और सुप्रीम कोर्ट पर आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है और देश में धार्मिक युद्ध भड़काने का भी जिम्मेदार वही है।

Leave a Comment