देवघर के आरोग्य शिशु केंद्र, (बाजला हाउस के सामने ) डॉक्टर कुंदन के क्लीनिक में बच्चे की मृत्यु के बाद जमकर बवाल किया और फिर डॉक्टर कुंदन के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया ।

आई एम ए ने इस संबंध में नगर थाना को लिखित शिकायत दर्ज कराई है साथ ही देवघर पुलिस अधीक्षक से करवाई की मांग की है। डॉक्टर कुंदन ने बताया कि आज (रविवार) सुबह करीब 5:30 बजे करीब 10-12 लोगों ने चारदीबारी लाँघकर अंदर आए और मेरे ऊपर हमला कर दिया ।

जिससे दो जगह सर फट गया और रक्तश्राव होने लगा। उसके बाद मेरे सहकर्मियों के आने के बाद वे लोग फिर वापस भाग गए। इसके पहले सुबह 3:30 बजे के करीब एक 10 महीने के बच्चे को गंभीर अवस्था में लेकर आए थे जिसकी इलाज शुरू करने के दौरान ही मृत्यु हो गई। उसी के बाद मरीज के परिजन हंगामा करने लगे और थोड़ी देर बाद ज्यादा लोगों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। आई एम ए ने कहा कि दोषियों की अविलम्ब (48 घंटे के अंदर) गिरफ्तारी हो और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे चिकित्सकों में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित हो और हम अपना काम निर्भय होकर कर सकें। अन्यथा हमलोग कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।