देवघर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह समाजसेवी सूरज झा ने नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को बस परिचालन ठप्प होने व पुराने बस स्टैंड नहीं होने से आम जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया व व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिये।

उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदिन आते हैं इसमें एक बड़ी संख्या बस से आते हैं। पुराना मीना बाजार बस स्टैंड से परिचालन होने से उन्हें मंदिर पहुंचने और मंदिर में पूजा करने के बाद वापस बासुकीनाथ जाने के लिए बस स्टैंड तक जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था। वहीं बाघमारा स्टैंड से जब पूर्णतः परिचालन होने लगेगा इससे पूरे शहर में टोटो आटो का अंधाधुंध परिचालन होगा और शिवगंगा, मानसरोवर, हिंदी विद्यापीठ, बरमसिया, तिवारी चौक, विलियम्स टाउन समेत बाघमारा पहुंचने वाले पथ में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहेगी। स्थानीय निवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बाघमारा बस पड़ाव से परिचालन निश्चित रूप से किया जाना चाहिए लेकिन वहां से लंबी दूरी की बसों का परिचालन किया जाए व पुराने बस स्टैंड से दुमका, गोड्डा, सारठ, सारवां, मधुपुर समेत आसपास के इलाके में बस का परिचालन किया जाए तो आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस दौरान नगर आयुक्त ने सूरज के सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना और विचार करने का आश्वासन दिया।