झारखंड की आवाज

देवीपुर कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन समेत सभी शिक्षकों व कर्मियों को हटाया गया -

देवीपुर कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन समेत सभी शिक्षकों व कर्मियों को हटाया गया

देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जिले के देवीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते निष्पक्ष जांच हेतु हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच के लिए समिति गठित की गई है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विद्यालय से तत्काल वार्डन समेत सभी शिक्षकों व कर्मियों को हटा कर दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है। वही बच्चियों की सुविधा अनुरूप अन्य स्कूल के शिक्षकों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमे सभी स्वास्थ्य पाए गए हैं।

Leave a Comment