देवघर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए देवघर में ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है।

नगर विकास विभाग द्वारा बनाये जाने वाले इस स्मार्ट सिटी के लिए करीब 500 एकड़ जमीन की जरुरत होगी। देवघर जिला प्रशासन ने जमीन चिन्हित करते हुए जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने की बात कही है। इस ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी में स्पेसियस हाउसिंग कॉलोनी, कम्युनिटी सेन्टर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी कैमरा, बस व वाहनों के परिचालन हेतु सड़क के अलावा आपातकालीन सेवा हेतु एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन के लिए डेडिकेटेड रोड की सुविधा रहेगी। इस स्मार्ट सिटी में सोलर सिस्टम और ग्रीनरी समेत पर्यावरण के अनुकूल एनर्जी कॉज वेल्यु से लैस सिटी का निर्माण होगा, जिससे देवघर के लोगों को आधुनिक सुविधायुक्त ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी में रहने का अवसर मिलेगा।