झारखंड की आवाज

खेल से जुड़े संसाधन और खिलाड़ियों की प्रतिभा पर दे विशेष रूप से ध्यान:- उपायुक्त -

खेल से जुड़े संसाधन और खिलाड़ियों की प्रतिभा पर दे विशेष रूप से ध्यान:- उपायुक्त

देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जिले में खेल विभाग द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं का समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में बन रहे प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जिला खेल पदधिकारी को निदेशित किया गया कि देवघर जिला अन्तर्गत प्रखंडस्तरीय स्टेडियम के निर्माण, मरम्मती व जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराए। साथ ही जिन प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण हो चुका है, उसे प्रखंड स्तर पर संचालन समिति का निर्माण करते हूऐ आमलोगों के प्रयोग हेतु उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावे देवघर जिला अंतगर्त कुमैठा स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्य से अवगत हूए तथा जिला खेल पदधिकारी को निदेश दिया कि तय समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न कराया जाय। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों कक निर्देशित किया कि राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के सुविधाओं के प्रति काफी गंभीर है। इसी दिशा में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम व संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों के प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment