झारखंड की आवाज

पाकिस्तानी महिला यूपी में बनी सरकारी शिक्षक , जांच शुरु -

पाकिस्तानी महिला यूपी में बनी सरकारी शिक्षक , जांच शुरु

बरेली पाकिस्तान से आए नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी बीच उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पाकिस्तानी महिला शुमायला खान तीन महीने से फरार है, जिसके खिलाफ फर्जी कागजातों के जरिए नौकरी पाने का मामला दर्ज है। तीन महीने पहले बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने में बेसिक शिक्षा विभाग ने शुमायलाखान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश में बरेली और रामपुर समेत कई जगह दबिश दे रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सकाहै। शुमायला खान फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थी। जांच के दौरान पता चला कि वह मूल रूप से पाकिस्तानी नागरिक है। नौकरी हासिल करने के लिए उसने रामपुर एसडीएम कार्यालय से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया था और उसे नियुक्ति के समय प्रस्तुत किया था। जांच में प्रमाण पत्र को कूट रचित पाया गया। शुमायला खान की नियुक्ति वर्ष 2015 में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी । नियुक्ति के लिए दिए गए दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि उसने अपने पाकिस्तानी नागरिक होने की सच्चाई छुपाकर झूठे दस्तावेजों के आधार परसरकारी नौकरी पाई थी। जांच में तहसीलदार सदर, रामपुर ने रिपोर्ट दी कि शुमायला ने गलत जानकारी देकर निवास प्रमाण पत्र बनवाया था। इसके बाद उसका प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया। शिक्षा विभाग ने उससे कई बार स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन हर बार प्रमाण पत्र की सत्यता संदिग्ध पाई गई। और अब जब पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया चल रही है तो तो इसकी जांच और तेज हो गई है। और पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment