देवघर परशुराम स्थल देवघर में समस्त सनातनी समाज के द्वारा पहलगाम हमले में शाहिद लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

लोगों ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर बजरंगी चौक से परशुराम स्थल एवं आसपास दीपोत्सव एवं शंखनाद का कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से किया जाता था। लेकिन पहलगाम हमले के कारण पूरा देश व सनातनी समाज मैं शौक है। इसलिए जयंती पर उत्सव ना मना कर शहीदों को दीप जलाकर, काली पट्टी लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है एवं भगवान परशुराम से शाहिद आत्माओं की शांति एवं भारत के विरोधी और आतंकियों के अंत की कामना की। जिसमें मुख्य रूप से तरुण ठाकुर, महेश राय,ललन मिश्रा, संजीत राय, कुणाल राय, भावेश भूषण, अमरेश राज, दिपक राय, संजीव झा, सूरज चौधरी ,गौरव राज, राजीव रंजन, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार, निलेश सिंह, शुभम राय, विनय राय, भास्कर राय, राहुल राय वह सैकड़ो सनातनी उपस्थित थे।