देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिले के सभी दस प्रखंडो के 194 पंचायतों में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों हेतु आधार सीडिंग कैम्प के सफल संचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरन उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर आज 01 मई से 07 मई तक चलने वाले कैम्प को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश। साथ ही आयोजित कैम्प में व्यवस्थित तरीके से टोकन सिस्टम का उपयोग करने का निर्देश दिया।
जिले के सभी पंचायत भवन को बनाए सुदृढ़ और दुरुस्त
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी पंचायतों के पंचयात भवन की स्तिथि को बेहतर बनाने के अलावा मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए हर माह पंद्रह हजार रुपये की राशि का सही तरीके से उपयोग कर पंचायत भवन के सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया।
पंचयात स्तर पर आयोजित कैम्प में इन लाभुकों की होगी आधार सीडिंग
●कैम्प में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नॉन डीबीटी खातों का डीबीटी किया जाना है।
● कैम्प में लाभुक अपना बैंक से जुड़े मोबाइल फोन जरूर लेकर जाए, ताकि ओटीपी आने के पश्चात तुरंत खाते की आधार सीडिंग हो सके।
● पंचायतों में आयोजित होने वाले इस कैंप में वैसे लाभुकों को आने की आवश्यकता नही है जिन्हें दिनांक 12.03.2025 के पूर्व सम्मान राशि प्राप्त हुई है।