झारखंड की आवाज

मजदूर दिवस पर विधायक को मजदूर यूनियन ने 10 सूत्री मांग पत्र को सौंपा -

मजदूर दिवस पर विधायक को मजदूर यूनियन ने 10 सूत्री मांग पत्र को सौंपा

देवघर एक मई को हिन्द मजदूर किसान यूनियन एवं असंगठित मजदूर यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस डॉ सुनील मुखर्जी भवन सत्संग गेट के समीप मनाया गया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह देवघर विधायक सुरेश पासवान उपस्थित थे । विशिष्ठ अतिथि के रूप में रवि केशरी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किए । जिसमें मुख्य रूप से भूतनाथ यादव जयन्त राव पटेल हरिहर यादव पशुपति कोल जमीर अंसारी चन्दन कुमार अनिरुद्ध यादव यमुना दास अर्जून यादव दीपक कुमार मुठ रफीक अकतर अली सहित अन्य वक्ताओं द्वारा मजदूरों की समस्या को लेकर अपना विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में हिन्द मजदूर किसान यूनियन एवं असंगठित मजदूर यूनियन द्वारा 10 सुत्री मांग पत्र संयुक्त रूप से विधायक सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को सौपा गया । जो इस प्रकार है मजदूरों को देवघर शहर में श्रमिक चौक पर पानी एवं बैठने की व्यवस्था किया जाय चौक पर एक महिला मजदूर के लिए टायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय साथ ही बस एवं टोटो ओटो में भाड़ा आधी लिया जाय जो झारखंड सरकार लागू कराये । साथ ही स्थानीय फैक्ट्री एवं संस्थान में स्थानीय मजदूर को रखा जाय । साथ ही दुर्घटना आदि होने पर अविलंब मजदूर के परिवार को 50 हजार रुपया भुगतान किया जाय । देवघर जिला में सभी प्रतिष्ठानों में एक दिन का सप्ताहिक छुट्टी घोषित कराया जाय । आज की इस समारोह में जयन्त राव पटेल ने भी असंगठित मजदूर यूनियन की सदस्यता ग्रहण किया जिसे संरक्षक भूतनाथ यादव एवं अध्यक्ष हरिहर यादव द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया । अन्त में हरिहर यादव को पुनः असंगठित मजदूर यूनियन कार्यभार सोंपा गया । इस अवसर पर सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे ।

Leave a Comment