देवघर पुलिस ने देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में कुल 7 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी नए नए माध्यमों से लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाते हैं। जिसमें मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फर्जी तरीके से कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करते हैं। नौकरी दिलाने के नाम पर और लॉटरी के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी किया करते हैं। पुलिस ने मोहनपुर थाना अंतर्गत चौपा स्थित जंगल झाड एवं सारवां थाना अंतर्गत गोरेमारा जंगल में छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
अभियुक्त का नाम व पता
अजय कुमार दास उम्र 26 वर्ष पिता अर्जून दास सा० चारघरा थाना सारवां
अजरूद्दीन अंसारी उम्र 31 वर्ष पिता रहमान मियां सा० ललुवाडीह थाना सारवां
जमरूद्दीन अंसारी उम्र 31 वर्ष पिता निजाम मियां सा० ललुवाडीह थाना सारवां
बुद्दीन अंसारी उम्र 31 वर्ष पिता हबीब मियां सा० ललुवाडीह थाना सारवां
सद्दाम अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष पिता अयुब अंसारी सा० बरमतरा थाना सारवां
सरोज कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता निलाम्बर मांझी सा० कटवन थाना मोहनपुर
कुन्दन कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता महेन्द्र यादव साo जितनाकनारी थाना सारवां सभी जिला देवघर।