झारखंड की आवाज

उत्पाद विभाग की छापेमारी नकली शराब बनाने के सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार -

उत्पाद विभाग की छापेमारी नकली शराब बनाने के सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार

देवघर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब को लेकर चलाया छापेमारी अभियान भारी संख्या में नकली शराब बनाने का समान बरामद।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार सोमवार को संध्या में मधुपुर थाना अंतर्गत कलाम चौक, धमनी फाटक के पास, मधुपुर में एक यात्री बस (सोना ट्रेवल्स – JH15AC 3674) को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त यात्री बस से 06 गैलन में सुषव एवं एक प्लास्टिक बोरा में शराब बोतल का ढक्कन, शराब बोतल का स्टीकर तथा उत्पाद आसंजक बरामद किया गया। बरामदगी उपरांत यात्रियों के निशानदेही पर 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिनकी संलिप्तता की पुष्टि उपरांत तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जप्त प्रदर्श का विवरण निम्न है : अवैध सुषव :- 210 लीटर 2.अवैध ढक्कन :- 300 पीस 3.स्टीकर :- 300 पीस 4.उत्पाद आसंजक :- 500 पीस

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम 1.श्याम झा 2.मनोज कुमार पांडे 3.निलेश कुमार सिंह

Leave a Comment