झारखंड की आवाज

मंत्री हफीजुल हसन ने नवनियुक्त 206 चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का किया वितरण -

मंत्री हफीजुल हसन ने नवनियुक्त 206 चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का किया वितरण

देवघर जिले में चौकीदार संवर्ग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके अलावा चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के सपनो को साकार करने की दिशा में आज युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिल रही हैं। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर ओएमआर शीट का उपयोग एवं शारीरिक जांच में आरएफआईडी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया, जिससे चौकीदार नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और त्रुटिविहीन रही। अब आप सभी अपने अंचलांे के हिसाब से बिट अनुसार नियुक्त होंगे। ऐसे में आप सभी नवनियुक्त चौकीदारों का कार्य काफी महत्वपूर्ण होगा और पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं व जोहार।

सरकार युवाओं के साथ हर वर्ग के सपने को साकार करने के लिए लगातार कर रही है कार्य- मंत्री

इसके अलावे मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चौकीदार नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। आज का दिन देवघर व झारखंड के लिए एक नई पहल का दिन है। राज्य सरकार ने पहली बार पहली बार पूरे झारखण्ड में चौकीदार की बहाली पूर्ण पारदर्शिता से कराई गई है। वहीं दूसरी ओर चौकीदार नियुक्ति के अलावा राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को लाभान्वित कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि जिले में कुल चौकीदार हेतु 286 पद स्वीकृत है, जिसके आलोक में कुल 206 को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, जल्द ही शेष पदों पर नियुक्ति की जायेगी।

आगे अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सरकार ने आपके कांधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही व जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की आवश्यकता है। आप सभी अपने क्षेत्र में रहकर अपने वरीय अधिकारियों को बेहतर इनपुट देंगे। साथ ही जहाँ भी क्षेत्र में गलत कार्य हो रहा है उसपर नजर रखते हुए जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे, ताकि गलत कार्यों के साथ नौजवानों बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि चौकीदार के मायने कहीं ना कहीं यह भी है कि आप प्रशासन के सबसे निचली कड़ी हैं, आपके माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद संभव है। प्रशासन की यह निचली कड़ी जो सीधे जनता की भावनाओं से जनता की समस्याओं से संबंधित है उन्हें हर तरह के कार्यक्रम के प्रति सजग और संवेदनशील रहना होगा। इसके अलावे समारोह के दौरान मंत्री हफीजुल हसन व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान देवघर विधायक सुरेश पासवान, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में सभी नवनियुक्त चौकीदारों का शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।

Leave a Comment