झारखंड की आवाज

आपका रक्तदान करना किसी के जीवनदान के सामान है : उपायुक्त -

आपका रक्तदान करना किसी के जीवनदान के सामान है : उपायुक्त

देवघर जिले में चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ मंत्री जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हफीजुल हसन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुँचता है। कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है। साथ ही स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें।

रक्तदान के प्रति समर्पित रक्तदाताओं को आभार और अभिनंदन- उपायुक्त

उपायुक्त ने रक्तदान के प्रति समर्पित रक्त दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के निस्वार्थ सेवा भाव के कारण ही आज लोगों के रक्त की जरूरतें पूरी हो रही है। रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए मेरा आप सभी से आग्रह होगा कि आप सभी इस मानव सेवा में निस्वार्थ रूप से नियमित रक्तदान करने के समर्पण और इच्छा को कायम रखें। इस दौरान लगभग 36 यूनिट रक्तदान हुआ एवं सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस की तरफ से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। आगे उपायुक्त ने कहा कि देवघर में शहरीकरण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के तहत एम्स या अन्य अस्पतालों में कभी-कभी ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता होने से रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी आगे आएं और एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति हेतु अवश्य रक्तदान करें। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अलोक में जिले में चलाया जा रहा है ब्लड डोनेशन कैम्प

मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में जिले में गत माह व इस माह चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत 408 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। इस कड़ी में 05 मई 2025 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर एवं देवघर पुलिस द्वारा 72 यूनिट रक्त किया गया। साथ ही 08 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारठ में 208 यूनिट, जिला पुलिस बल 111 यूनिट सारठ अनुमंडल 97 यूनिट, 09 मई 2025 ब्लड बैंक देवघर में आयोजित कैम्प में 16 यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही 10 मई 2025 को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में 104 यूनिट व 10 मई 2025 ब्लड बैंक देवघर में 10 यूनिट के अलावा 11 मई 2025 को जिला पुलिस 03 यूनिट एवं आज 14 मई को कुल 36 युनिट रक्तदान किया गया। इस प्रकार जिले में पिछले 05 से 14 मई तक 408 युनिट रक्त ब्लड बैंक में एकत्रित किया गया।

Leave a Comment