देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है आए दिन साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तारी भी हो रही है ।

देवघर पुलिस ने सारठ और सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 5 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बताया कि ये सभी फर्जी कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं । Dream 11 में पैसा इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का झांसा देकर ऑनलाईन ठगी करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
पप्पु कुमार दास उम्र 28 वर्ष पिता घुप दास सा० पथरड्डा थाना सारठ ( पथरड्डा ओ०पी०)मो0
बाबर अंसारी उम्र 28 वर्ष जमशेद अंसारी सा० कुरूआ थाना सोनारायठाढ़ी
लालबाबू अंसारी उम्र 19 वर्ष पिता जमशेद अंसारी सा० कुरूआ थाना सोनारायठाढ़ी
शैलेन्द्र कुमार मंडल उम्र 23 वर्ष पिता बालेश्वर मंडल सा० भिखोडीह थाना सोनारायठाढ़ी
नजरूल अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता झकसु मियां सा० कुरूआ थाना सोनारायठाढ़ी सभी जिला देवघर, झारखण्ड । गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों के पास जप्त तीन मोबाईल नम्बर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है तथा शेष दो अभियुक्तों के पास से जप्त मोबाईलनम्बर/आई0एम0ई0आई0 पर JMIS Portal में शिकायत दर्ज पाया गया है।