झारखंड की आवाज

JJMP सुप्रीमो 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मुठभेड़ में ढ़ेर -

JJMP सुप्रीमो 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मुठभेड़ में ढ़ेर

लातेहार पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के साथ हुए एक मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) का सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो उग्रवादी मारा गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मारे गए दूसरे उग्रवादी की पहचान प्रभात लोहरा के रुप में हुई है.जानकारी के मुताबिक लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस अभियान पर थी. अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी. इचवार जंगल में पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी और जेजेएमपी का सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात लोहरा मारा गया.दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पप्पू लोहार अपने संगठन के सदस्यों के साथ इचाबार के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू । लोहरा समेत एक उग्रवादी मारा गया. एक उग्रवादी घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदार अस्पताल मैं इलाज चल रहा है ।

वही मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आईजी सुनील भास्कर डीआईजी पलामू रेंज वाई एस रमेश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता की गई जिसमें बताया गया कि लातेहार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि लीव लवी एवं उन घटनाओं को अंजाम देने के लिए जेजेएमपी के उग्रवादी इचाबार के जंगल में एकत्र हुए हैं इसी सूचना पर टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया गया और पुलिस को देखकर जेजेएमपी को उग्रवादी पुलिस पर फायरिंग करने लगे जवाबी फायरिंग में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहार सबजोनल कमांडर सुदेश उर्फ प्रभात गंजू की मौत हो गई वहीं एक नक्सली को पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदस्य अस्पताल लाया गया उरवादियों के पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है मारे गए जेजेएमपी सुप्रीम पप्पू लोहार पर विभिन्न स्थानों में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Comment