साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में बीते दिनों बाइक सवार कृष्णा घोष को गोली मारकर जख्मी मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने राधानगर थाना कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि बीते 22 मई को राधानगर गांव में कृष्णा घोष नामक व्यक्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दी गई। पुलिस अधीक्षक साहेबगंज के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा जख्मी को बेहतर ईलाज हेतु मालदा भेजा गया। छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी राधानगर घोष टोला के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार घोष को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त राजमहल थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल कैंपस के लाला हरिजन तथा राजमहल बालू प्लांट के मोहन पासवान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं बिना नंबर का अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया है। एसडीपीओ ने बताया कि यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई थी। जख्मी कृष्णा घोष के पुत्र पिकाय घोष के फर्द बयान के आधार पर राधानगर थाना कांड संख्या- 190/25 सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। छापेमारी दल में राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई पंकज कुमार दुबे,बिट्टू कुमार साहा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।