हजारीबाग मुनका बगीचा के पुराने मंदिर से शिवलिंग एवं स्थापित मुर्तियों को हटाने की सूचना के बाद भड़के स्थानीय सड़क जाम कर धरने पर बैठे मंदिर में फिर से शिवलिंग स्थापित करने की सहमति बनने के बाद आंदोलन समाप्त ।

हजारीबाग में रविवार सुबह 7 बजे सदर थाना क्षेत्र के मुनका बगीचा में 100 वर्ष पूर्व से स्थापित मंदिर में शिवलिंग एवं शिव की मुर्तियों को खंडित कर हटाने का आरोप मुनका समाज पर लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया इनकी मांग है कि मुनका बगीचा के अंदर बने शिव मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना है इस मंदिर के ठीक बाहर एक नया मंदिर मुनका परिवार के द्वारा बनाया गया है जिसमें नया शिवलिंग एवं मुर्तियां लगाया गया है पुराने मंदिर की शिवलिंग को रातों रात हटा दिया गया है जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि नए मंदिर बनने के पूर्व स्थानीय लोग और मुनका परिवार के बीच एक बैठक हुआ था जिसमें कहा गया था कि पूर्व की मंदिर जैसे है वैसे ही रहेगी परंतु कल देर रात साजिश के तहत पुराने मंदिर से मूर्तियों को हटा दिया गया जिसका हमलोग विरोध करते है।