झारखंड की आवाज

पेट्रोल पंप लूट और हत्या कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद -

पेट्रोल पंप लूट और हत्या कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और हथियार बरामद

हजारीबाग इचाक थाना क्षेत्र के सलपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूटपाट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घटना 15 अप्रैल को घटी थी, जब अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट के दौरान उनकी हत्या कर दी थी।जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों में एक बार फिर विश्वास कायम हुआ है। एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और कानून अपना काम करता रहेगा।

Leave a Comment