देवघर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी के द्वारा समाहरणालय गेट के समक्ष जातिगत जनगणना के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया।

वहीं मौके पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार द्वारा सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना जातिगत जनगणना का पार्टी पुरजोर विरोध करती है। जरूरत पड़ी तो और बड़ा आंदोलन होगा। आज बिना सरना कोर्ड के आदिवासियों की जातिगत गणना नहीं हो सकेगी जो आदिवासी मुलवासी के साथ अन्याय हो रहा है जेएमएम इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगा और बिना सरना धर्म कोड लागू किए जातिगत जनगणना निराधार है। भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है मौके पर उन्होंने असम और मध्यप्रदेश की घटना का जिक्र भी किया।

केंद्रीय समिति के निर्देश के अनुसार यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित सभी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आदिवासी मूलवासी की जातिगत जनगणना से तब तक नहीं जोड़ा जा सकेगा जब तक आदिवासी सरना कोड लागू नहीं होता है। वहीं कार्यक्रम के बाद एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मौके पर धरना का नेतृत्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने किया। इस धरना प्रदर्शन में जिला के सभी प्रखंडो से जेएमएम कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर विधायक चुन्ना सिंह, अजय नारायण मिश्रा, महिला मोर्चा की नीलम देवी जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, सुरेश शाह, प्रदीप चौधरी, श्री सिंह, मनोज दास, सुभद्रा यादव, परिमल सिंह, मधुपुर नगर सचिव संजय शर्मा, राहुल चन्द्र वंशी, नंद किशोर दास, साथ मुख्यरूप से उपस्थित थे।