देवघर जिला झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ, (झासा) सत्र 2025 – 27 के लिए मनोनीत जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक जिला झासा के मनोनीत अध्यक्ष डॉ अभय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

ज्ञात हो कि 20 अप्रैल को संगठन के प्रमंडलीय बैठक में जिसमें राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिला संगठन का पुनर्गठन किया गया था। इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई साथ ही यह भी निर्णय लिया गया जिले में नियमित अथवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत वैसे चिकित्सक जो अब तक संगठन के सदस्य नहीं बने है उनको सदस्य बनाया जाए। इस बैठक में राज्य झासा के संयोजक डॉ शरद कुमार ने जिला कार्यकारिणी के सदस्यों से अपील किया कि वे जनहित में प्रत्येक तीन महीने पर संगठन की तरफ से एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए। इस प्रस्ताव पर सभी लोगो ने अपनी सहमति जताई। झासा के जिला सचिव डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि अभी जिले में लगभग 62 चिकित्सक है जो संगठन के सदस्य है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए संगठन में फंड की जरूरत को देखते हुए हमारे पास कुछ राशि जमा रहनी चाहिए। इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सदस्य प्रति वर्ष 1000 रु संगठन के खाते में जमा करेंगे। राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ चितरंजन पंकज द्वारा यह बात पूछा गया कि केंद्र और बिहार के तर्ज पर डीएसीपी का भुगतान साथ ही ओपीडी समय सारिणी में बदलाव को ले कर राज्य संगठन द्वारा क्या पहल किया गया ? इसका जवाब देते हुए राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार ने कहा कि ओ पी डी समय सारिणी में बदलाव के लिए संगठन द्वारा मंत्री को लिख कर दिया गया था जिसके आलोक में मंत्री द्वारा विभाग को लिखा जा चुका है। चूंकि अपर मुख्य सचिव अवकाश पर है उनके अवकाश उपरांत संशोधित आदेश निकलने की संभावना है। केंद्र और बिहार के तर्ज पर डीएसीपी अवधि का भुगतान किया जाय । इस मांग को लेकर जल्द ही संगठन के राज्य स्तरीय पदाधिकारी का शिष्टमंडल विभागीय मंत्री और अपर मुख्य सचिव से मिल कर अपनी बात रखेगी। जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रियंका जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मधुपुर में पदस्थापित थी जिनकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल देवघर में थी, अब वे एम्स देवघर में योगदान कर चुकी है।इस स्थिति में वो अब झासा की सदस्य भी नहीं थी। उनके स्थान पर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवा में कार्यरत दन्त चिकित्सक डॉ अनुराधा कुमारी को जिला कार्यकारिणी का नया सदस्य बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डॉ संचयन ,डॉ परमजीत कौर, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ निताशा, डॉ निवेदिता, डॉ के के सिंह, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ अम्बरीष ठाकुर, डॉ अनिल कुमार, डॉ अभिषेक प्रकाश मौजूद थे।