साहिबगंज जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है एक के बाद एक आपराधिक वारदात को अंजाम देकर अपराधी सीधे पुलिस को चुनौती दे रहे है ।

ताजा मामला साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक की बताई जा रही है जहां 4 की संख्या में आए हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े न्यू दीपक ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए ।ज्वेलरी शॉप से 4 किलो चांदी और अन्य सामान लूटकर ले गये इस दौरान अपराधियों ने 4 राउंड फायरिंग भी की जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर दुकान संचालक ने बताया कि अपराधी दुकान के अंदर आकर मारपीट की साथ ही दुकान में रखा 4 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई जिससे लोग दहशत में आ गए।वही घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदार से घटना से संबंधित जानकारी ली। दिनदहाड़े कल्याणचक रेलवे स्टेशन के समीप बेखौफ अपराधियों द्वारा फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद दुकानदार सहित क्षेत्र के लोग दहशत में है । घटना स्थल पर पुलिस ने गोली का खोखा भी बरामद किया. इसके बाद पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज करने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस कोई बयान देने से बच रही हैं वही घटना की सुचना पूरी आग की तरह पुरे जिले फ़ैल गई ।