हजारीबाग पुलिस ने मादक पदार्थ अफिम के सौदागरों पर जोरदार प्रहार किया है । पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि हजारीबाग पुलिस किसी भी प्रकार के नशिले पदार्थ के व्यापार को हजारीबाग में पनपने से रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है ।

इसी कडी में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हजारीबाग शहर में कुछ लोग गुप्त रूप से अफीम की ब्रिकी करने के फिराक में है । इसके पश्चात अमित आन्नद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में शहर के कुछ थाना प्रभारियों साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापमारी अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में करोड़ों रुपए मुल्य का अफीम की बरामदगी करते हुए छः तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जा रहा है गिरफ्तार तस्करों का पुर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राहुल यादव उम्र करीब 23 वर्ष पे) आदित्य यादव सा0 केन्दुआ थाना गिद्धौर जिला चतरा
मो० अरशद अंसारी, उम्र करीब 26 वर्ष पे) मो० इस्माइल अंसारी सा० ढोठवा थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग
अविनाश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पिता वकील दागी ग्राम थाना गिद्धौर, जिला-चतरा
राहुल पाण्डेय, उम्र 21 वर्ष, पिता मनोज पाण्डेय दोनों ग्रामथाना-गिद्धौर, जिला-चतरापिंटू कुमार दांगी उम्र 25 वर्ष पिता अशोक दांगी
मुकुल दांगी उम्र 28 वर्ष पिता इन्द्रदेव दांगी दोनों साकिन दारियातु थाना सदर चतरा जिला चतरा इनके पास से 15 किलो अफीम तथा 25 किलों से उपर अंतिम तैयार करने का पदार्थ बरामद किया गया जिसका बाजार मुल्य करोड़ों का बताया जाता है