दुमका बिहार से धान लोड कर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जा रहे ट्रक मालिक सह ड्राइवर को गोली मारकर हत्या व धान लोड ट्रक लूटने के मामले का दुमका पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि बीते 3 अप्रैल को सुबह ग्रामीणों एवं स्थानीय चौकीदार के माध्यम से हंसडीहा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुमका भागलपुर रोड पर ग्राम बढ़ैत के पुल के पास रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल दुमका भेज दिया| तत्पश्चात आस-पास के ग्रामीणों तथा मीडिया से सम्पर्क स्थापित कर शव का पहचान कराने का प्रयास किया गया।

जिसके पश्चात हँसडीहा थाना के चौकीदार शीतल दास के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को छुपाने के आरोप में हंसडीहा थाना काण्ड संख्या 31/25 दिनांक 03.04.2025 धारा 103 (1) /238/61 (2)/3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।अनुसंधान के क्रम में पता चला कि समस्तीपुर से ट्रक वाहन संख्या NL 01 AC 0082 में धान लोड कर वर्द्धमान के लिए निकला ट्रक गायब है और ट्रक का ड्राईवर सह मालिक दिलीप राउत भी गायब है। मृतक के परिजनो को शव एवं कपड़ों को दिखाने के बाद परिजनों द्वारा दिलीप राउत पे० स्वर्गीय शिवनाथ राउत सा०-बरदेहिया थाना सारण जिला छपरा (बिहार) के रूप में शव की पहचान किया। काण्ड के अनुसंधान एवं उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी अमित कुमार कच्छप के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में कुछ संदिग्ध अपराधियों का पता चला, जिसमें 5 जून को प्रेम कुमार गोस्वामी उम्र 35 वर्ष करीब पे0-कामदेव गोस्वामी सा0-जेरूआ थाना- सुईया जिला बाँका (बिहार) को घर से पूछ-ताछ हेतु हँसडीहा थाना लाया गया। गहनता से पूछताछ के क्रम में अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अपने साथ काण्ड में संलिप्त अन्य दो व्यक्ति संदीप गोस्वामी एवं संजय यादव का नाम बताया और आगे यह भी बताया कि धान और ट्रक बेचने के नियत से ट्रक ड्राईवर सह मालिक दिलीप राउत को चलती ट्रक में गोली मारकर हत्या कर बढ़ैत के समीप रोड किनारे शव को फेंक दिया था और साक्ष्य छुपाने के नियत से ट्रक में आग लगाकर उसे जला दिया गया था। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर जले हुए ट्रक को बरामद कर लिया गया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार कच्छप के अलावे पु०अ०नि० सह हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, पु०अ०नि० जिम्मी हाँसदा (अनुसंधानकर्ता), हवलदार देवप्रताप चौधरी, आ0/410 बिनोद उराँव,आ0/652 गिरीलाल सोरेन सहित तकनीकी शाखा दुमका के अन्य कर्मी शामिल थे।