हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गर्भवती महिला का प्रसव नहीं करने को लेकर अनियमितता पर आवाज उठाने वाले भाजपा नेता अर्जुन साव को पुलिस ने देर रात्रि हिरासत में लेकर सदर थाना लेकर आई थी।

और लगातार उनसे पूछताछ कर रही थी। हालांकि इसको लेकर सुबह हजारीबाग के बीजेपी सांसद और विधायक थाना परिसर पहुंचे और कई प्रकार के सवाल खड़े किए। वार्ता सफल नही होने पर भाजपा कार्यकर्ता सांसद विधायक सभी लोग थाना के बाहर धरने पर बैठ गए। काफी देर तक धरने में बैठने के बाद जिला प्रशासन की टीम धरना स्थल पर पहुंची और दोनों के बीच वार्ता चली । हालांकि बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बिना शिकायत आवेदन और बिना एफआईआर का किसी समाजसेवी को उठाकर थाने में बंद कर देना यह न्याय संगत नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले को लेकर थाना के पदाधिकारियों ने अपनी गलती को स्वीकार किया है। आगे उन्होंने कहा कि हजारीबाग में पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी मैं यहां के जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं। अगर पुलिस आगे से ऐसा गलती करती है तो हम सभी पुनः एक बार जरूर खड़े होंगे। बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरने के बाद अभी भाजपा के कार्यकर्ता अर्जुन साव को छोड़ दिया गया है। लेकिन वर्तमान की राज्य सरकार जनता के साथ दोहन करने का काम कर रही है और यहां की जनता इसे बिल्कुल भी नहीं बर्दाश्त करेगी।