झारखंड की आवाज

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की बैठक , मृतक के परिजन को सौंपा चेक -

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की बैठक , मृतक के परिजन को सौंपा चेक

देवघर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन बीपीएसआरए, बिहार झारखंड की कार्यकारिणी की प्रस्तावित बैठक का आयोजन किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस बैठक में सांगठनिक परिचर्चा के साथ देवघर यूनिट के अपने साथी स्वर्गीय मुकुल मिलन जिनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गयी थी,के परिजनों को (एसोसिएशन के सदस्यों का दुर्घटना बीमा) कम्पनी से मिले राशि को सौपना भी था। मौके पर स्वo मुकुल मिलन के परिजनों को संगठन के सारे पदाधिकारी के समक्ष 6 लाख की राशि का डिमांड ड्राफ्ट मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष बिहार झारखंड द्वारा उनके माता को सौपा गया। मौके परउ पस्थित सभी पदाधिकारी ने अपने अपने शब्दों से पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और ये विश्ववास दिलाया कि किसी भी जरूरत पर हम सभी लोग आपके परिवार के सदस्य की तरह खड़े मिलेंगे । हम सभी जानते है कि व्यक्ति की कमी पैसो से कभी पूरा नही हो सकता पर व्यक्ति के नही रहने के बाद छोटी छोटी जरूरतों के लिये और दैनिक जीवन में आने वाले समस्याओं से लड़ने के लिये इस अर्थतंत्र की सख्त जरूरत पड़ती है।उम्मीद है कि इस 6 लाख रुपये से साथी मुकुल मिलन के परिजनों को अपने जिंदगी जीने और व्यवस्थित करने में सुविधा होगी।मौके पर संस्था के वरीय सदस्य दिलीप चौहान ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य हर हमेसा संस्था के किसी भी पीड़ित सदस्य के लिए खड़ा मिलेगा।

Leave a Comment