हजारीबाग आमजन व मरीज की सेवा के लिए सदर अस्पताल में विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा स्थापित संजीवनी सेवा कुटीर को आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करार देते हुए हटवा दिया।

यह कार्रवाई तब की गई जब कुछ लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से इसकी शिकायत की थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से विधायक समर्थकों में आक्रोश भी देख गया ,संजीवनी सेवा कुटीर को विधायक द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से शुरू किया गया था, जहां निस्वार्थ लोगों की परेशानी में मदद उपलब्ध कराई जा रही थीं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस केंद्र से उन्हें काफी लाभ मिल रहा था और यह पूरी तरह सेवा भावना से प्रेरित था इस करवाई के बाद स्वास्थ्य मंत्री से लोगो ने सवाल भी किया है।
सदर सीओ ने बताया क्यों चला बुल्डोजर
संजीवनी सेवा कुटीर को हटाने के लिए सदर सीओ की उपस्थिति में कार्यवाही की गई जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे सदर सीओ ने पूरे मामले में बताया कि यह अतिक्रमण का मामला था और दस दिन पूर्व ही इसे खाली करने को कहा गया था समय अवधि में खाली नहीं किए जाने पर यह कार्रवाई की जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधायक तथा उनके समर्थक इस मुद्दे को लेकर क्या अगला कदम उठाते हैं।