झारखंड की आवाज

साइबर अपराधी ने अपने दोस्त की कर दी बर्बरता पूर्ण ह"त्या -

साइबर अपराधी ने अपने दोस्त की कर दी बर्बरता पूर्ण ह”त्या

बोकारो जिला मे एसपी हरविंदर सिंह के द्वारा गठित एसआईटी टीम ने युवक को अपहरण कर हत्या मामले का खुलासा किया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मामले में मृतक युवक देवाशीष कुमार के दोस्त अमन कुमार वत्स को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके निशानदेही पर गैमन कॉलोनी के एक घर से जमीन के अंदर गाड़े गए युवक के शव को बरामद कर लिया है। मौके से मृतक का मोबाइल, कपड़ा ,चप्पल, शराब की बोतल और जमीन में गाड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया लोहे का सब्बल को भी बरामद किया है।

एकाउंट फ्रिज होने पर पैसे की जरूरत में दोस्त को बनाया निशाना

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह मृतक युवक की मां ने बोकारो स्टील सिटी थाने में बेटे के अपहरण का मामला दर्ज किया था। और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर और शव को बरामद किया। एसपी ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और वे दोनों दोस्त थे। आरोपी अमन कुमार वत्स ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का काम करता था। जिस कारण उसके अकाउंट में कुछ पैसा आया था, जिसे साइबर पुलिस ने फ्रिज कर दिया था। उसने अपने दोस्त देवाशीष को घर से फोन कर बुलाया और उसके बाद उसे गैमन कॉलोनी स्थित आवास में ले जाकर शराब पिलाई जब वह नशे की हालत में हो गया तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी। और उसे जमीन में गाड़ दिया और 25 लाख की फिरौती के लिए उसने मृतक का वीडियो भी बनाया और परिजनों से पैसे की मांग की लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हुआ। एसपी ने बताया कि मृतक को इतना अधिक शराब पिला दिया गया था, कि वह अपना बचाव भी नहीं कर पाया। अमन चाहता था कि फिरौती की रकम लेकर वह अकाउंट फ्रीज को खुलवा लेगा। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि यह एक अफसोस जनक घटना है, युवा आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में और नशे के लत के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।छापा मारी दल में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मुख्य रूप से सीटी डीएसपी आलोक रंजन , सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार शैलेंद्र पासवान महती बोया पाय जितेश कुमार योगेंद्र रजक इलियास अंसारी राजीव कुमार विजय कुमार सिंह मदन प्रसाद सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment