झारखंड की आवाज

संप चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मंत्री से इंजीनियरिंग कॉलेज और निफ्ट सेंटर खोलने की मांग -

संप चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मंत्री से इंजीनियरिंग कॉलेज और निफ्ट सेंटर खोलने की मांग

देवघर झारखंड के पर्यटन, नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार आज श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए देवघर पहुंचे। इस दौरान संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, महासचिव रितेश टिबरेवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश लाठ ने स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की मौजूदगी में मंत्री से परिसदन में मुलाकात कर देवघर के समग्र विकास हेतु एक विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इससे पहले मंत्री जी से पहली बार मिल रहे चैंबर अधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। श्रावणी मेला की तैयारियों के संबंध में चैंबर सहित अन्य प्रमुख स्टेकहोल्डर्स, संस्थाओं और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक आयोजित कर सुझाव एवं अनुभव लेने की बात रखी गई। साथ ही जलार्पण हेतु क्यू व्यवस्था में जलसार और वॉकिंग पाथ के बेहतर उपयोग का सुझाव दिया गया। नगर विकास से संबंधित योजनाओं में देवघर में मल्टीस्टोरी पार्किंग, होटल और मार्केट का निर्माण, पुराने नगर भवन का पुनरुद्धार कर आकर्षक एवं अत्याधुनिक नगर भवन का निर्माण, मीना बाजार की सब्जी मंडी का पुनर्विकास कर पार्किंग सुविधा के साथ मल्टीस्टोरी वेंडिंग मार्केट बनाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त क्लब ग्राउंड और स्टेडियम के आसपास झुग्गियों में निवासरत लोगों को पुनर्वासित कर मुख्यधारा में लाने का प्रयास करने की बात कही गई है।

अंतरराज्यीय बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के बीच अत्याधुनिक उच्चस्तरीय रोड ब्रिज निर्माण की मांग

शहर के सुंदर, व्यवस्थित और दर्शनीय बनाने हेतु बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे और देवघर रेलवे स्टेशन के बीच अत्याधुनिक उच्चस्तरीय रोड ब्रिज, कांवरियों और जनता की सुविधा के लिए रांगा मोड़ से पंडित बी एन झा पथ क्रॉसिंग तक ओवरब्रिज निर्माण तथा एक डेडिकेटेड ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की मांग की गई है।

दिल्ली हाट की तर्ज पर बैद्यनाथ हाट बनाने की मंत्री से संप ने रखी मांग

पर्यटन विकास के अंतर्गत जलसार चिल्ड्रेन पार्क के सौंदर्यीकरण और वहां वीकेंड (शनिवार-रविवार) में साप्ताहिक अर्बन हाट लगाने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है जिसमें आर्टिजन बाजार और स्ट्रीट फूड की व्यवस्था हो। वहीं स्थाई निर्माण में दिल्ली हाट की तर्ज पर बैद्यनाथ हाट बनाने की मांग की गई है जहां तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के साथ ही देवघर को एक वृहत आर्टिजन बाजार, भ्रमण केंद्र और सांस्कृतिक गतिविधियों का एकीकृत केंद्र मिल सके। साथ ही एक बड़ी दुर्घटना के बाद बंद पड़े त्रिकूट रोपवे को यथाशीघ्र पुनः चालू करने की भी मांग की गई है। उधर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देवघर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और निफ्ट सेंटर खोलने की मांग की गई है, जो स्थानीय युवाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा। आलोक मलिक ने कहा कि मंत्री सुदिव्य कुमार ने चैंबर द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों को गौर से पढ़ा और समझा तथा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इन सभी प्रस्तावों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment