झारखंड की आवाज

झासा के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात , श्रावणी मेला में होने वाली परेशानी को लेकर रखी अपनी बात -

झासा के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात , श्रावणी मेला में होने वाली परेशानी को लेकर रखी अपनी बात

देवघर झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार के नेतृत्व में देवघर जिला झासा कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिल कर उनको पुष्प गुच्छ दे कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने उपायुक्त से कहा कि हमलोगों को आपसे बहुत उम्मीदें है और आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी। डॉ शरद कुमार ने राज्य संगठन की तरफ से उपायुक्त को एक मांग पत्र भी दिया और कहा कि श्रावणी मेला में राज्य के सभी जिलों से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति देवघर में की जाती है और उनके आवासन और खाने की व्यवस्था को ले कर हमेशा से समस्या रही है जिसको ले कर चिकित्सकों में काफी रोष व्याप्त रहता है। उन्होंने उपायुक्त से गुहार लगाई कि आपके कार्यकाल में इन व्यवस्थाओं में सुधार होगी संगठन को आप पर पूरा भरोसा है। सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ शरद कुमार एवं उपाधीक्षक सह झासा जिला सचिव डॉ प्रभात रंजन द्वारा उपायुक्त से यह भी मांग रखी गई कि सदर अस्पताल के ओ पी डी से मुख्य भवन में स्थित इमर्जेसी तक एक शेड होना चाहिए ताकि बारिश के दिनों में मरीज को इमरजेंसी तक आने जाने सहूलियत होगी। उपरोक्त दोनों मांगों पर उपायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर है और इसको मुहैया कराने के लिए जो भी हो सकता है वे पूरा करेंगे। झासा प्रतिनिधिमंडल में जिला झासा की उपाध्यक्ष सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन,जिला कार्यकारिणी सदस्य सह चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल डॉ अनिल कुमार,जिला कार्यकारिणी सदस्य सह दन्त चिकित्सा पदाधिकारी सारवां डॉ अनुराधा कुमारी,विशेषज्ञ सर्जन सदर अस्पताल डॉ रवि कुमार शामिल थे।

Leave a Comment