हजारीबाग शहरी क्षेत्र का चर्च रोड़ का नाम बदलकर शहिद करमजीत सिंह बक्शी के नाम से जाना जायेगा । झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को शिलापट्ट का अनावरण कर किया ।

इस दौरान सदर विधायक प्रदीप प्रसाद कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सिख समुदाय के नागरिकों एवं हजारीबाग के नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि शहिदों के सर्वोच्च बलिदान को अहमियत देना हर नागरिक का कर्तव्य है हमारी संजीदा सरकार इस पर दृढ़ संकल्प के साथ कर रही है शहिद करमजीत सिंह के सम्मान में चर्च रोड़ का नाम बदलकर शहिद के नाम से करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
शहिद को सम्मान देने के लिए झारखंड सरकार का आभार
शहिद के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और इस परिवार की जो भी समस्या है उसका निदान करना हमारा कर्तव्य है। वहीं विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग के जनभावना का सम्मान करते हुए इस सड़क का नामकरण शहिद के नाम से हुआ है यह सभी के प्रयास का नतीजा है यूं तो शहिद अमर है ही लेकिन सड़क का नाम रखे जाने से यह हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे शहिद को सम्मान देने के लिए झारखंड सरकार विशेष कर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का आभार प्रकट करते हैं।