देवघर यातायात पुलिस का हेलमेटचेकिंग अभियान उस समय चर्चा काविषय बन गया, जब बिजली विभागके एक निजी मजदूर की बाइक जब्त होने के बाद शहर के तीन थानोंकी बिजली 22 घंटे तक गुल रही।

घटना शनिवार की है, जब यातायात पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण बिजली मजदूर की बाइक जब्त कर ली। इसके बाद शनिवार दोपहर करीब 4 बजे से यातायात थाना नगर थाना और महिला थाना की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरूआत मेंपुलिसकर्मियों ने इसे सामान्य मेंटेनेंस कार्य समझा। लेकिन घंटों बीतने के बाद भी बिजली बहाल नहीं हुई। नगर थाना में जनरेटर की मदद सेकाम चलाया गया, लेकिन यातायात और महिला थाना अंधेरे में डूबे रहे। बिजली की अनुपस्थिति में पुलिसकर्मी परेशान रहे। रविवार दोपहर 2 बजे के करीब तीनों थानों की बिजली लाइन जोड़ने का कार्य पूरा हुआ, जिसके बाद आपूर्ति बहाल हुई। सूत्रों का कहना है किबाइक जब्त होने से नाराज बिजली मजदूर ने जान बूझकर बिजली काटदी । यह घटना रविवार को पूरे दिनशहर और थानों में चर्चा का विषयबनी रही। यातायात पुलिस केअभियान और बिजली कटौती के इस अनोखे संयोग ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं।