जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी निसार अहमद उर्फ निशु को जेल भेजने से पहले जिला पुलिस ने मानगो गोल चक्कर से एमजीएम अस्पताल पैदल मार्च कराया।

ताकि लोग यह समझ सके कि यह वह अपराधी है जिसने हत्या जैसे कई जन्ध अपराध को अंजाम दिया है.आपको याद दिला दे की इस अपराधी पर पवन यादव की हत्या और राजेश सिंह पर गोली चालन की घटना का आरोप है। और उसके बाद यह भारत छोड़कर बहरीन चला गया था उधर भारत सरकार के साथ-साथ जिला पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने को लेकर जाल बिछाया और जैसे बहरीन से भारत लौट की दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने से गिरफ्तार कर दिया और जमशेदपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। उधर प्रेस कांफ्रेंस के बाद जेल भेजने के दौरान अपराधी को मानगो गोल चक्कर से एमजीएम अस्पताल पैदल लाया गया हालांकि थाना प्रभारी से जब हमने बात की तो उनके सीधे तौर पर कहना है की गाड़ी खराब हो गई थी जिसके कारण इसे पैदल कोर्ट ले जाया गया। लेकिन जिस तरीका से इस पैदल घुमाते हुए एमजीएम अस्पताल के तरफ ले जाया गया यह साफ जाहिर होता है कि पुलिस का मनसा इस अपराधियों को पहचान करना था ताकि आम जनता में इसका डर खत्म हो।