झारखंड की आवाज

जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी निसार अहमद उर्फ निशु गिरफ्तार -

जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी निसार अहमद उर्फ निशु गिरफ्तार

जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी निसार अहमद उर्फ निशु को जेल भेजने से पहले जिला पुलिस ने मानगो गोल चक्कर से एमजीएम अस्पताल पैदल मार्च कराया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताकि लोग यह समझ सके कि यह वह अपराधी है जिसने हत्या जैसे कई जन्ध अपराध को अंजाम दिया है.आपको याद दिला दे की इस अपराधी पर पवन यादव की हत्या और राजेश सिंह पर गोली चालन की घटना का आरोप है। और उसके बाद यह भारत छोड़कर बहरीन चला गया था उधर भारत सरकार के साथ-साथ जिला पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने को लेकर जाल बिछाया और जैसे बहरीन से भारत लौट की दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने से गिरफ्तार कर दिया और जमशेदपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। उधर प्रेस कांफ्रेंस के बाद जेल भेजने के दौरान अपराधी को मानगो गोल चक्कर से एमजीएम अस्पताल पैदल लाया गया हालांकि थाना प्रभारी से जब हमने बात की तो उनके सीधे तौर पर कहना है की गाड़ी खराब हो गई थी जिसके कारण इसे पैदल कोर्ट ले जाया गया। लेकिन जिस तरीका से इस पैदल घुमाते हुए एमजीएम अस्पताल के तरफ ले जाया गया यह साफ जाहिर होता है कि पुलिस का मनसा इस अपराधियों को पहचान करना था ताकि आम जनता में इसका डर खत्म हो।

Leave a Comment