झारखंड की आवाज

छात्र छात्राओं को अलग कॉलेज में शिफ्ट करने का छात्र संगठन ने किया विरोध -

छात्र छात्राओं को अलग कॉलेज में शिफ्ट करने का छात्र संगठन ने किया विरोध

जमशेदपुर कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने और छात्र छात्राओं को अलग कॉलेज में शिफ्ट करने का छात्र संगठन ने किया विरोध।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं पहुंचे उपायुक्त कार्याल उपायुक्त कार्यालय का किया घेराव, सभी छात्र छात्राएं सड़क पर बैठ उपायुक्त कार्याल के समक्ष मुख्य सड़क को किया जाम, प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त कार्यालय में भी अधिकारी को वाहन से अंदर जाने से रोका, अधिकारी पैदल गए कार्यालय, छात्र संगठन ने राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की, छात्रों का साफ कहना है कि इंटरमीडिएट की पढ़ी बंद कर दी गई है। जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं छात्र छात्राओं का कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है। जिससे छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार इस शिक्षा नीति को निरस्त नहीं करेगी, तो आने वाले समय में छात्र आज उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर रहे है, जिसके बाद राज्यभवन और मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे।

Leave a Comment