देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा से तीर्थपुरोहित व पंडा समाज के सदस्यों ने मुलाकात कर राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अलावा बाबा मंदिर की व्यवस्था और शीघ्र दर्शनम कूपन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के संबंध में विमर्श किया, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था प्रदान की का सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे।