झारखंड की आवाज

Shravani Mela 2025। कल देवघर में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित -

Shravani Mela 2025। कल देवघर में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

देवघर जिले में कल (28.06.2025) को श्रावणी मेला, 2025 में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु को लेकर तैयारी जोर सौर से चल रही है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

व्यवस्था में सुधार को लेकर कल 10:00 बजे सुबह से 3:00 बजे तक पीएसएस कॉलेज से निकलने वाले 11 केवी कांवरिया फीडर और पीएसएस बैजनाथपुर से 11 केवी टाउन 1 फीडर और 11 केवी टाउन 2 फीडर एवं पीएसएस सत्संग से 11केवी सत्संग टाउन फीडर में मेंटनेंस के लिए उक्त फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः शाहिद आश्रम रोड, झोंसागढ़ी, सदर अस्पताल, डोमासी, बिलासी, दुखीसाह लेन, शीतल मालिक रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, कांवरिया पथ, पुरनदाहा, सर्किट हाउस, बम्पास टाउन, देवसंघ, हिरणा, कोरियासा एवं गुलिपाथर आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति उक्त अवधि के लिए बंद रहेगी।

Leave a Comment